मित्रों वैसे तो फिल्मी दुनिया में कई ऐसे दिग्गज अभिनेताओं ने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है। बता दे कि फिल्म इंड्रस्टी ने कई ऐसी फिल्में दी है, जो कि आज भी लोगों द्वारा काफी पसन्द की जा रही है, वहीं कुछ फिल्मे ऐसी भी हुई है, जो कुछ विवादों के चलते अभी भी रीलीज नही हो पायी। ये बात अलग है कि धारा 370 व 35A की आंड़ में हुये अत्याचारों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स मौजूदा समय में दर्शकों की पहली पसन्द बनती जा रही है। वहीं अब कन्नड़ फिल्म KGF2 जल्द ही धूम मचाने आ रही है। हालाकि फिल्म का ट्रेलर रीलीज होते ही फिल्म अभिनेता यश काफी सुर्खियों में है।KGF 2 के लिए यश ने ली सबसे बड़ी फीस, रवीना को मिला बस इतना पैसा
दतअसल फिल्म KGF2 लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केजीएफ चैप्टर 2 के इस साल जुलाई में रिलीज होने की संभावाना थी, पर को-रोना वायरस की महामारी के चलते इसके रिलीज को टालना पड़ा। इसके बाद से केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म मार-धाड़ ऐक्शन से भरपूर हो सकती है। यह मूल रूप से कन्नड़ फ़िल्म है, केजीएफ़ का पहला भाग 2018 में कन्नड़ और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ हुआ था और फ़िल्म हिट रही थी, केजीएफ़-2 में सुपरस्टार यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं।RRR डायरेक्टर राजामौली को सुपरस्टार NTR ने बोला “जानवर” डायरेक्टर ने दिया ये रिएक्शन
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभिनेता यश की फ़िल्मी दुनिया में आने की यात्रा भी सपाट पटकथा वाली फ़िल्म नहीं है, इसमें कई पुट हैं-ड्रामा है, घर से भागने की कहानी है, बैक स्टेज से लेकर हीरो के पर्दे पर आने की कहानी है, ‘फ़िल्म कॉम्पैनियन’ को दिए एक इंटरव्यू में यश ने कहा था, ”जब मैं नया-नया इस इंडस्ट्री में आया था तो यही सोचता था कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप किस बैकग्राउंड से आ रहे हैं, कहां से आ रहे हैं. चीज़ें इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपको अपना काम आता है या नहीं. दर्शक आपके साथ कनेक्ट कर पाते हैं या नहीं.” यश की यात्रा नवीन कुमार गौड़ा के रूप में शुरू होती है, लेकिन ‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ रैपिड फ़ायर में इस नाम से बुलाए जाने के एक सवाल पर वह कहते हैं कि जब उन्हें कोई इस नाम से बुलाए तो उनका पहला रिऐक्शन होगा- ‘कौन है ये?’ क्योंकि ज़्यादातर लोग उन्हें इस नाम से नहीं जानते हैं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।